स्वाति मालिवाल को किसने किया प्रताड़ित ? कौन है विभव कुमार ?
क्या है पूरा मामला ??
13 मई 2024 को सुबह 8:40 को स्वाति मालिवाल अंतरिम बेल पर छूटे अरविन्द केजरीवाल से मिलने दिल्ली सीएम आवास पहुँचती है (AAP के अनुसार उनके पास कोई अपॉइंटमेंट नहीं था और उन्होंने सिक्युरिटी वालों के मना करने के बावजूद जबदस्ती अंदर घुस जाती हैं)।
स्वाति के अनुसार ड्रॉइंग रूम के में वे अरविन्द केजरीवाल से मिलने का इंतज़ार कर रही थी की तभी विभव कमरे में आतें हैं, उन्हें भला-बुरा कहतें हैं, 7-8 बार उन्हें थप्पड़ लागतें है, उन पर लात और घुसे का प्रयोग करते हैं, उन्हें छाती पर भी मारते हैं, अपने बचाव करती हुई स्वाति गिर जाती हैं उनका सर टेबल से टकराता है, लेकिन विभव उन्हें लातों से मारते रहते है। स्वाति की कम्प्लैन्ट में आगे स्वाति बताती है कि विभव के लात मारने की वजह से उनका शर्ट ऊपर उठ गया था जिसके बारे में वो विभव से कहती है और रोते हुए कहतीं हैं की “मुझे बहुत दर्द हो रहा है, I am menstruating।“ फिर भी विभव नहीं रुकता और उनके पेट में, छाती में, कमर के नीचे के अंगों में पैर में मारता राहत है।
स्वाति थोड़ी देर बाद 112 पे कॉल करके पुलिस को घटना की सूचना देती है और बताती है की सीएम आवास में उनके साथ मारपीट हुई है और विभव कुमार ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है, थोड़ी देर बाद स्वाती फिर से 112 मे कॉल करके जानकारी देती है यह सब अरविंद केजरीवाल तथा सुनीता केजरीवाल कि जानकारी में हुआ है।
स्वाति पुलिस को बताती हैं कि विभव ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए काहा की हमारी बात नहीं मानेगी तो तुझे ऐसी जगह दफ़नाएंगे की पता भी नहीं चलेगा।
स्वाति सीएम हाउस से निकलती हैं और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुँचती है। वहाँ वे 30-40 मीन रहती है और मौखिक बयान देती है और बाद में लिखित शिकायत देने का कह कर अपने घर चली जाती हैं। इसी बीच AAP के दूसरे राज्यसभा सांसद शराब घोटाले में बेल पर बाहर आए संजय सिंह स्वाति से मिलने उनके घर पहुंचते हैं जहां स्वाति की माताजी “स्वाति ट्रॉमा में हैं और किसी से नहीं मिल सकती” कह कर उन्हें जाने को कहती है।
घटना के लगभग 36 घंटे के बाद संजय सिंह प्रेस कॉनफेरेंस करके मामले की पुष्टि करते हैं और बताते हैं कि विभव ने स्वाति के साथ अभद्र व्यवहार किया और मामला केजरीवाल के संज्ञान में है और केजरीवाल इसका फैसला जल्द करेंगे।
16 मई 2024 को अरविन्द केजरीवाल जो की अनन्य रूप से चुनाव में प्रचार करने हेतु 21 दिन के लिए जेल से बेल लेकर बाहर आए थे, 3 दिन गायब रहने के बाद लखनऊ में सपा सूप्रीमो अखिलेश यादव के साथ प्रेस वार्ता में दिखाई देते हैं। जिसमें स्वाति मालीवाल के बारे में पूछे जाने पर धीरे से माइक खिसका कर अखिलेश की तरफ करते हुए मुद्दे से अपने आप को अलग रखने की नाकाम कोशिश करते हैं।
इससे भी ज्यादा जरूरी चीज़े हैं कह कर अखिलेश मुद्दे को छोटा बताते हैं और संजय सिंह घिसी-पिटी राजनीतिक दाव-पेच लगा कर मामले को मणिपुर ले जाने और मुद्दे को भटकाने की कोशिश करते हैं ।
शायद कपिल सिब्बल और प्रियंका गांधी जैसे बड़े राजनेताओं से “AAP का अंदरूनी मामला” जैसी टिप्पणी सुन कर स्वाति ने सोच हो की उनका मामला ठंडे बस्ते में न चल जाए । 16 मई 2024 की शाम को NCW के दखल से दिल्ली पुलिस स्वाति के घर पहुँचती है उनसे विस्तार से बात करती है और FIR दर्ज करती है। रात में ही उनका AIIMS में मेडिकल करवाया जाता है और उनके घर पे 4 CRPF के जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए जाते हैं ।
इसी क्रम में दिल्ली पुलिस स्वाति मालिवाल के साथ सीएम आवास में सीन रीक्रीएट करवाती हैं और केस की जांच के लिए 10 टीमे बनाई जाती हैं, जिनमे से 4 टीमें विभव के लोकैशन का पता करती है और पाती है की विभव अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर में है।
आप आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया में कई विडिओ डालें हैं ।
आप आदमी पार्टी इस मामले में कई विडिओ सोशल मीडिया (x) पर डाल चुकी है। किसी विडिओ में स्वाति मालिवाल सीएम हाउस के ड्रॉइंग रूम के सोफ़े में बैठकर चिल्लाते और विभव कुमार को भला-बुरा कहते और सिक्युरिटी वालों को नौकरी से निकलवाने की धमकी देती नजर आ रही है तो किसी CCTV की फुटेज विडिओ में सिक्युरिटी वाले उन्हें बाहर तक लेकर जाते दिख रहें है।
जिस पर AAP का आरोप है की स्वाति झूठ बोल रही है क्योंकि विडिओ में वह न तो चोटिल दिख रही है न ही लंगड़ाती या घबराई हुई दिख रही है।
इसी बीच पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्डा भी भारत लौट आयें हैं। राघव चड्डा पिछले की महीनों से भारत से बाहर थे, बताया जाता है अपनी आँखों के ऑपरेशन के लिए राघव लंदन गए हुए थे। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से विवाह के बाद से ही वह भारतीय राजनीति से गायब थे. भारत में लोकसभा चुनाव, अरविन्द केजरिवाल की जेल के बावजूद उनकी राजनीति से दूरी कई प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। सूत्रों की मानें तो अभिषेक मनु सिंघवी को आम आदमी पार्टी की टिकट से राज्यसभा भेजने के लिए आम आदमी पार्टी के किसी वर्तमान संसद को अपनी राज्यसभा सीट की कुर्बानी देनी पड़ सकती है जिसमें राघव चड्डा भी शामिल है। लेकिन भारत लौटते ही वह सीधे अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे.
कौन है स्वाति मालिवाल ??
40 वर्षीय स्वाति मालिवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा से सांसद (19 जनवरी 2024 से) एवम् 2015 से DCW दिल्ली वुमन कमिशन की चेयरपर्सन हैं। स्वाति दिल्ली में महिलाओं के मुद्दे पर बहुत ही मुखर रहीं हैं तथा AAP की एक बहुत ही सक्रीय मेम्बर हैं। स्वाति अरविन्द केजरीवाल के साथ की सबसे पुरानी साथी में से एक हैं।
स्वाति मालिवाल ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 को पारित करने की वकालत की, जो जघन्य अपराधों के मामले में 16-18 वर्ष की आयु के नाबालिगों पर वयस्कों के रूप में मुकदमा चलाने की अनुमति देता है।
स्वाति मालिवाल ने अपने दिवंगत पिता Ex-Army Men श्री अशोक मालिवाल पर यौन शोषण और घरेलू उत्पीड़न के आरोप लगते हुए बताया था की उनका बचपन आम बच्चों से अलग काफी बुरा रहा है।
स्वाति समय-समय पर खबरों में बनी रही है । स्वाति मलीवाल का जनवरी 2023 का एक विडिओ जिसमें वो abp न्यूज के साथ मिलकर एक स्टिंग ऑपरेशन करती हैं और आरोप लगती है की एक कैब ड्राइवर ने उन्हें 10-15 मीटर तक घसीटा और दिल्ली पुलिस उस स्पॉट से नदारद थी। इस विडिओ में वे दिल्ली पुलिस पर निशाना साधती नजर आती हैं ।
स्वाति मालिवाल मणिपुर के केस में भी काफी मुखर रहीं थी ।
कौन है विभव कुमार ??
दिल्ली सीएम हाउस मार-पीट कांड से सुर्खियों में आए विभव कुमार, अरविन्द केजरीवाल के PA बताए जाते हैं। विभव, AAP के संयोजक श्री केजरीवाल के साथ उन दिनों से हैं जब अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे थे एवं छोटे-मोटे मुद्दों पर राजनैतिक पृष्ठभूमि की तलाश में रहते थे।
कुमार विश्वास द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार कि माने तो विभव, केजरीवाल के लिए दरी बिछाना, लाइट-माइक ठीक करना, कुर्सी लगाना आदि काम करते-करते अब उनके लिए हर छोटे-बड़े गलत काम (धमकी देना, किसी प्रकार की सेटिंग करना आदि) करने लगे। कुलमिलाकर विभव कुमार, फिलहाल केजरीवाल के “राइट-हैन्ड” कहे जातें हैं।
सीएम हाउस में इतने बड़े घटना के बाद भी अंतरिम बेल पर कुछ दिनों के लिए तिहाड़ से छूटे केजरीवाल की चुनाव के समय विभव पर चुप्पी और विभव को अपने संरक्षण मे लेकर पूरे देश में घूमना विभव के साथ उनके संबंधों को बताती है।
अरविन्द केजरीवाल की चुप्पी क्या दर्शाती है ?
एक्सक्लूसिवेली चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों के लिए तिहाड़ से अंतरिम जमानत पर छूटे केजरीवाल ने आखिर 3 दिन (13, 14, 15 मई ) घर ही क्यूँ बिताए? जब की चुनाव का माहौल अपने उबाल पर है, इतने 21 दिन में से 3 दिन अरविन्द केजरीवाल ने अपने आवास पर बिताए, अपने सारे appointments और रैली, प्रेस वार्ता कैन्सल कर दी। छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना पर हर रोज प्रेस वार्ता या इंटरव्यू करने वाले अरविन्द केजरीवाल आखिर 13 मई की घटना के बाद भी प्रेस वार्ता में छीजे साफ करके बाकी के अपने चुनावी काम कर सकते थे।
पर चुनावी सरगर्मी के बीच 3 महत्वपूर्ण दिन घर पर बिना किसी ट्वीट या प्रचार के बैठ कर केजरीवाल ने नए प्रश्नों को जग दिया है :
- केजरीवाल कुमार विश्वास, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, अन्न हजारे जैसे लोगो के खिलाफ जा कर उन्हें पार्टी से निकाल सकते हैं तो विभव जैसे PA को क्यूँ नहीं ? कहीं विभव ही वो तोता तो नहीं जिसके अंदर राज्य की जान बस्ती है?
- स्वाति ने सुनीता केजरीवाल का नाम क्यूँ लिखवाया FIR में ?
- क्या केजरीवाल ने ही पिटवाया स्वाति को ?
- ऐसी कौंसि बात विभव स्वाति से मनवाना चाहते थे जिसके नहीं मानने से विभव ने स्वाति को जान से मारने की धमकी दे दी ?
- स्वाती केजरीवाल की सबसे पुरानी साथी मे से एक है, स्वाति ज्यादा राजदार है या विभव?
- राघव चड्डा इतने दिन से देश से बाहर हैं और एक ट्वीट तक नहीं आया उनका न केजरीवाल के पक्ष में न किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी?
क्या पूरी दुनिया से सवाल पूछने वाले केजरीवाल इन सवालों के जवाब देंगे?
AAP का अपने कार्यकर्ताओं के प्रति रहा है मार-पीट/“Abusive” व्यवहार का इतिहास
मुख्यमंत्री निवास में पिटने वालों की लिस्ट में दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश, अलका लंबा, आशुतोष, शाज़िया इल्मी, योगेंद्र यादव भी है शामिल ।
क्या है अटकलें?
स्वाति मलीवल के साथ मारपीट के कारण की कई अटकले लगाई जा रही है जिनमें अरविन्द केजरीवाल के वकील श्री अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा की सदस्यता दिलवाने की बात प्रमुख है। सूत्रों की माने तो अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव हारने के बाद AAP के सदस्य के रूप में राज्यसभा जाना चाहते हैं जिसके लिए AAP के 9 में से किसी एक सांसद को इस्तीफा देना होगा।
शराब घोटाले में आरोपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद स्वाति मालिवाल का पार्टी में सक्रीय भूमिका न निभाना, पार्टी द्वारा आयोजित आंदोलनों/प्रदर्शनों में न रहना, चुनाव प्रचार से नदारद रहना जैसे कई कारणों की वजह से स्वाति मालिवाल AAP की स्टार प्रचारक सूची में भी नहीं थी। शायद यही कारण रहा हो कि उनकी निष्करीयता के कारण उनसे राज्यसभा सांसद के पद इस इस्तीफा मांग गया हो और उन्होंने मानने से मन कर दिया हो जिसके चलते यह बवाल हुआ।
FIR में भी स्वाति ने इस बात का जिक्र किया है की विभव कुमार ने उन्हें धमकी देते हुए काहा की “तेरी इतनी औकात की तू हमारी बात नहीं मानेगी, ऐसी जगह दफना देंगे किसी को पता भी नहीं चलेगा।”
अटकलों में यह भी माना जा रहा है कि शायद शराब घोटाला और भी दूसरे घोटालों से उगाही किए गए पैसे का लेख जोखा स्वाति के पास था जिसे स्वाति ने US जा कर manipulate किया है जिससे अरविन्द नाराज थे।
अटकलों का बाजार गरम है कौनसी बात पर कितनी सच्चाई है यह आनेवाले समय में ही पता चलेगा पर इस बात का क्या असर पड़ेगा AAP के चुनाव प्रचार और नतीजों पर यह देखने वाली बात होगी।
18 मई को विभव को दिल्ली के सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। 19 मई 2024 को अरविन्द केजरीवाल ने BJP मुख्यालय का घेराव करने और धरना देने का अहवाहन किया लेकिन दिल्ली की जनता का साथ न मिलने पर धरना बीच में ही रोक कर अपने आवास लौट गए ।
जैसा कि समाचार एजेंसियों द्वारा अद्यतन किया गया है